बिहार बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद सम्राट चौधरी की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हुई मुलाकात

नई दिल्ली/पटना. बिहार बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद सम्राट चौधरी की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात हुई. अध्यक्ष पद पर आसीन होने के बाद प्रधानमंत्री के साथ ये उनकी पहली मुलाकात थी. संसद भवन में हुई मुलाकात के बाद बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुलाकात के बाद बातचीत करते हुए पीएम मोदी से मिले ‘गुरु मंत्र’ के बारे में बताया.

सम्राट चौधरी ने कहा कि पार्टी के संगठन को और मजबूत और धारदार बनाने के लिए कहा गया है. पार्टी को कैसे और मजबूत किया जा सकता है इस पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की तरफ से कहा गया है कि संगठन को मजबूत कीजिए और सभी वर्गों को साथ जोड़ने के लिए फोकस कीजिए. सम्राट चौधरी ने कहा, नरेन्द्र मोदी जी को बिहार की जनता बहुत प्यार करती है.

गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बीजेपी ने कई राज्यों में अध्यक्ष बदले हैं. इनमें बिहार में सम्राट चौधरी को जिम्मेदारी दी गई है. प्रधानमंत्री से मुलाकात से पहले सम्राट चौधरी ने बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की. ये मुलाकात लगभग आधे घंटे तक चली. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. खासतौर से नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होने के बाद बदले माहौल में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कैसे दूसरे छोटे दलों को साथ लाया जाए और किन दलों से गठबंधन किया जाए, इस पर विस्तार से चर्चा हुई है.