भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म ‘दुर्गावती’ का नाम अब ‘दुर्गामतीः द मिथ’

मुंबई। अक्षय कुमार द्वारा प्रस्तुत नायिका–केंद्रित हॉरर फिल्म ‘दुर्गावती’ का नाम बदलकर अब ‘दुर्गामतीः द मिथ’ रखा गया है। सोमवार को अक्षय कुमार ने पोस्टर के साथ फिल्म के नए नाम का ऐलान किया। इस फिल्म में भूमी पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ११ दिसम्बर को ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। अक्षय द्वारा शेयर किए गए पोस्टर को भूमि ने भी शेयर किया और लिखा कि आ रही है। पोस्टर में‚ भूमि शीशे के सामने बैठी दिखाई दे रही हैं‚ जहां उनकी बिंदी उखड़ी हुई दिखाई दे रही है। ‘दुर्गामती.’ में अरशद वारसी‚ जीशु सेनगुप्ता‚ माही गिल और करण कपाडि़या भी हैं। जी. अशोक द्वारा निर्देशित हॉरर–थ्रिलर तेलुगू फिल्म ‘भागमती’ (२०१८) की हिंदी रिमेक है।