देशवासियों को प्रेरित करती रहेंगी कवि दिनकर की कविताएं : मोदी

रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर बुधवार को मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी जगत के मूर्धन्य कवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनकी कालजयी कविताएं देशवासियों को प्रेरित करती रहेंगी। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। उनकी कालजयी कविताएं साहित्यप्रेमियों को ही नहीं, बल्कि समस्त देशवासियों को निरंतर प्रेरित करती रहेंगी।’’

रामधारी सिंह दिनकर का जन्म 1908 में बिहार के सिमरिया में हुआ था और देशभक्ति से ओत-प्रोत उनकी कविताओं ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लोगों को प्रेरणा दी थी। राज्य सभा के तीन बार सदस्य रहे दिनकर का 1974 में निधन हो गया था।