अरुणाचल प्रदेश में कोरोना से अब तक 1,948 व्यक्ति संक्रमित, 1,245 मरीज हो चुके हैं ठीक

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए जिनमें से 68 सुरक्षा बलों के जवान हैं। वहीं राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,948 हो गई। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कुल 1,948 संक्रमितों में से 700 का इलाज चल रहा है और 1,245 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। तीन लोगों की मौत हो चुकी है।राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि संक्रमण के नए 55 मामले नामसाई जिले, 10 मामले लोहित जिले, पूर्वी कामेंग से आठ मामले, राजधानी परिसर और तवांग से छह-छह मामले, चांगलांग और निम्न सियांग से दो-दो मामले तथा पूर्वी कामेंग, तिरप, पापुमपारे और पश्चिमी सियांग से एक-एक मामला सामने आया है।

उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मरीजों में अर्धसैनिक बलों के 68 सुरक्षाकर्मी संक्रमित हैं। इनमें से 54 नामसाई में, 10 लोहित में और चार तवांग जिले में संक्रमित हैं। उन्होंने बताया कि सात को छोड़कर बाकी किसी में भी संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। राजधानी परिसर क्षेत्र में संक्रमण के मामले जुलाई से तेजी से बढ़ रहे थे लेकिन अब एक अगस्त के बाद से इसमें कमी आ रही है और इस अवधि में यहां सिर्फ 92 मरीज ही सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि एक अगस्त से अब तक 461 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, जबकि इस अवधि में नए 466 मामले आए हैं। स्वस्थ होने की मौजूदा दर 61.17 फीसदी है।