सुशांत की बहन ने रक्षाबंधन पर शेयर की बचपन की फोटो
नई दिल्ली: आज रक्षाबंधन है. देशभर में बहनें अपने भाइयों के साथ इस त्यौहार को सेलिब्रेट कर रही हैं. हर बहन की थाली सजी है. हर भाई की कलाई पर राखी है लेकिन एक परिवार ऐसा है जो आज गम में डूबा हुआ है. वो परिवार है सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का. 4 बहनों का इकलौता भाई 34 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गया. बहनों के आंसू नहीं थम रहे. लेकिन उन्होंने एक प्रण जरूर लिया है कि वो सच की रक्षा करेंगी और अपने भाई को इंसाफ दिलाकर रहेंगी. सुशांत के जाने के बाद उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगातार सोशल मीडिया पर अपने छोटे भाई के लिए पोस्ट शेयर करती रहती हैं. उन्होंने बेहद इमोशनल पोस्ट के साथ अपने छोटे भाई को हैपी रक्षाबंधन बोला है.
श्वेता सिंह कीर्ति का पोस्ट बेहद भावुक कर देने वाला है. श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने बचपन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें सभी भाई-बहन मिलकर रक्षाबंधन का त्योहार मना रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, ‘हैप्पी रक्षाबंधन मेरा स्वीट सा बेबी. बहुत प्यार करते हैं हम आपको जान.और हमेशा करते रहेंगे. तुम हमारा अभिमान हो और हमेशा बने रहोगे सुशांत सिंह राजपूत.’
श्वेता की इस पोस्ट को हजारों फैंस के साथ ही सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी लाइक किया है. इससे पहले सुशांत की सबसे बड़ी बहन रानी का एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इस बेहद भावुक पोस्ट को पढ़कर फैंस भी भावुक हो रहे हैं. रानी ने लिखा, ‘गुलशन, मेरा बच्चा, आप मेरा दिन हैं. आज तुम्हारा दिन है. आज हमारा दिन है. आज राखी है… 35 साल के बाद ये पहला अवसर है जब पूजा की थाल सजी है. आरती का दिया भी जल रहा है. बस वो चेहरा नहीं है जिसकी आरती उतार सकूं. वो ललाट नहीं है जिस पर टीका सजा सकूं. वो कलाई नहीं जिस पर राखी बांध सकूं. वो मुंह नहीं जिसे मीठा कर सकूं. वो माथा नहीं जिसे चूम सकूं. वो भाई नहीं जिसे गले लगा सकूं.’