दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार दोपहर जोरदार बारिश हुई है। इस दौरान आसमान में काले-काले बादलों की वजह से दिन में ही अंधेरा छा गया। बारिश की वजह से आम लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर म‍िली, लेकिन सड़क पर निकले लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। काले-काले बादलों के बीच मौसम के मिजाज का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि दोपहर में लोगों को गाड़ियों की हेडलाइट जलानी पड़ गई। दिल्ली में भारी बारिश से कई जगह पर पानी भरने की जानकारी मिली है।

दिल्ली में जोरदार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ। बारिश के साथ-साथ आंधी भी आई, जिससे लोगों को थोड़ी परेशानी हुई। मौसम विभाग ने बताया कि साउथ और साउथ वेस्ट दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। दिल्ली के और भी हिस्सों में बारिश हो सकती है। इस पूरे हफ्ते मौसम विभाग बारिश की संभावना जताई है।