भारत आज सुरक्षित है तो इसका श्रेय हमारे बहादुर जवानों को जाता है: राजनाथ सिंह
राजस्थान की राजधानी जयपुर मे आयोजित आर्मी Veterans Day समारोह को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों का हौसला बढ़ाया। जवानों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि यदि भारत आज सुरक्षित है, न केवल सीमाएँ बल्कि देश की एकता भी सुरक्षित है तो इसका श्रेय आप जैसे बहादुर लोगों को जाता है, हमारे सशस्त्र बलों के जवानों को जाता है।
CDS पद के सृजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुमति लेने का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि इस पद के लिए 20-21 साल से चर्चा चल रही थी कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होना चाहिए। लेकिन जैसे ही मैं रक्षा मंत्री बना, मैंने पीएम के साथ इस पर चर्चा की। उन्होंने एक पल के लिए भी इंतजार नहीं किया और इसके लिए अनुमति दे दी।