दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, शाम 3:30 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी करीब-करीब पूरी हो चुकी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय संशोधन के बाद नई मतदाता सूची सोमवार को जारी करेगा। आज शाम चार बजे आयोग की तरफ से पत्रकार वार्ता बुलाई गई है। 15 फरवरी से स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है। बताया जा रहा है कि 10 फरवरी से पहले चुनाव कराने की तैयारी है। इस लिहाजे से फरवरी के पहले हफ्ते में चुनाव हो सकते हैं।