हेमंत सोरेन सर्वसम्मति से झामुमो विधायक दल के नेता चुने गये

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नवनिर्वाचित विधायकों ने सर्वसम्मति से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को मंगलवार को विधायक दल का नेता चुन लिया। झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन के घर पर आज नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में हेमंत सोरेन को सभी 28 विधायकों ने सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना। इसकी जानकारी देते हुए झामुमो के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि अब शाम सात बजे सभी गठबंधन सहयोगियों की बैठक शिबू सोरेन के आवास पर ही होगी। इसमें हेमंत सोरेन को गठबंधन दल का नेता चुना जाना है।