महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तो देवेंद्र फडणवीस ही बनेंगे : भाजपा सूत्र

मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं लेकिन अभी तक किसी भी दल ने प्रदेश में सरकार नहीं बनाई। ऐसे में बड़ी खबर सामने आ रही है कि भाजपा-शिवसेना के बीच बैकडोर की बातचीत चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा और शिवसेना के कुछ नेता संपर्क साधे हुए हैं और इस बातचीत में निकलकर सामने आया है कि शिवसेना मुख्यमंत्री पद पर नहीं अड़ी है।

 

भाजपा सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तो देवेंद्र फडणवीस ही बनेंगे। सूत्रों ने बताया कि शिवसेना 17 पदों की मांग कर रही है जबकि भाजपा 16 पद देने के लिए राजी हो चुकी है। जिसका मतलब साफ है कि भाजपा और शिवसेना एक बार फिर से प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत की और मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही अटकलों को खारिज किया और कहा कि मैं आश्वस्त हूं, महाराष्ट्र को जल्द ही मुख्यमंत्री मिलेगा।