फारूक अब्दुल्ला की रिहाई के लिए वाइको की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को भेजा नोटिस
राज्यसभा सांसद और एमडीएमके के संस्थापक वाइको की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। वाइको की याचिका पर सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी किया है। साथ ही इस मामले की अगली तारीख 30 सितंबर तय की है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में आर्टिकल 370 के खिलाफ और कश्मीर पाबंदियों के खिलाफ कई याचिकाएं हैं, जिस पर आज सुनवाई है।
MDMK Chief and leader Vaiko in his petition in Supreme Court has said that NC leader Farooq Abdullah could not be contacted as many leaders in Jammu & Kashmir (J&K) were under house arrest, after the abrogation of Article 370 in J&K. https://t.co/d5BGd1xKCX
— ANI (@ANI) September 16, 2019
जम्मू-कश्मीर के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। सबसे पहले वाइको की याचिका पर सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने इस दौरान कहा कि अभी वहां पर क्या हालात हैं? आपने अभी तक कोई रिकॉर्ड सामने नहीं रखे हैं। वाइको के वकील ने कहा कि गृह मंत्रालय कह रहा है कि किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है, एनएसए कह रहे हैं कि कुछ मामलों में हिरासत में लिया गया है।