NSA जॉन बोल्टन को निकाला ट्रंप ने, कई मामलों में नहीं बन रही थी आपसी सहमति
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन को बर्खास्त किए जाने की मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि वह उनके रुख से असहमत थे। ट्रम्प ने कहा कि वह अगले सप्ताह घोषणा करेंगे कि बोल्टन की जगह नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन होगा।
उन्होंने ट्वीट किया कि मैंने जॉन से इस्तीफा देने को कहा, जो मुझे आज सुबह दिया गया। ट्रम्प ने कहा कि मैंने जॉन बोल्टन को कल रात सूचित कर दिया था कि व्हाइट हाउस में उनकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं है।
I informed John Bolton last night that his services are no longer needed at the White House. I disagreed strongly with many of his suggestions, as did others in the Administration, and therefore….
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 10, 2019