आजम के बचाव में उतरे मुलायम सिंह यादव, कहा- चंदे से बनाई गई यूनिवर्सिटी

रामपुर से समाजवादी पार्टी सांसद आजम पर लगातार कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। आज समाजवादी पार्टी के संरक्षक और वरिष्ठ नेता मिलायम सिंद यादव उनके बचाव में उतर आए। लखनऊ के समाजवादी पार्टी के कर्यालय में ढाई साल बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुलायम ने कहा कि आजम खान ने सारी जिंदगी मेहनत की है।

उन्होंने कहा कि आजम को सिर्फ परेशान किया जा रहा है। मुलायम ने कहा कि आजम ने चंदा के पैसे से जौहर यूनिवर्सिटी का निर्माण करवाया है। मुलायम ने कहा कि आजम के खिलाफ गलत तरीके से केस दर्ज किए गए हैं। यह आजम खान के खिलाफ एक साजिश है, मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं से उनके समर्थन में आने की अपील करता हूं।