पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर भाजपा में हुए शामिल 

नीरज ने भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता हासिल की। नीरज शेखर ने कल ही राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया था। पूर्व प्रधानमंत्री और समाजवादी आंदोलन के बड़े नेता रहे चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने भाजपा का दामन थाम लिया है। उन्होंने भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता हासिल की। नीरज शेखर ने कल ही राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया था।

बताया जा रहा है कि वह हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में सपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे। नीरज शेखर ने 2007 में अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था और बलिया से जीत हासिल की थी। 2009 में भी वह बलिया से चुनाव जीतकर सांसस बने थे।