मुंबईः 4 मंजिला इमारत गिरी, 50 लोगों के दबे होने की आशंका
मुंबई। मूसलाधार बारिश से जूझने बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के डोंगरी में मंगलवार को चार मंजिला इमारत ढह गई। इमारत के मलबे के नीचे करीब 40-50 लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और ऐंबुलेंस समेत कई रेस्क्यू गाड़ियां पहुंची हैं। राहत बचाव कार्य चल रहा है और मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश जारी है।
सभी कॉमेंट्स देखैंअपना कॉमेंट लिखेंअधिकारियों ने बताया कि डोंगरी इलाके में कौसरबाग नाम की यह चार मंजिला इमारत है। सोमवार की दोपहर को अचानक इमारत गिर पड़ी। कहा जा रहा है कि इमारत गिरने से इसमें रह रहे तमाम लोग नीचे दब गए हैं। इमारत संकरी गली में होने के चलते राहत कार्य में परेशानी आ रही है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम बुलाई है। गली में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी नहीं जा पा रही है। ये टीमें पैदल ही घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई हैं।
संकरी गली में बनी इस इमारत के नीचे दुकानें बनी थीं, जबकि इसकी ऊपरी मंजिलों पर परिवार रह रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग छह परिवार इस इमारत में रह रहे थे। इमारत का आधा हिस्सा जर्जर था, जिसके गिरने की आशंका पहले से ही थी लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे आसपास के लोगों में गुस्सा भी है।
इमारत गिरने की तेज आवाज दूर-दूर तक फैल गई। धूल का गुबार उड़ा। सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश जारी है।
#JustIn: Four-storey building collapsed in Dongri, many feared trapped. Fire tenders and @NDRFHQ team rushed to the spot
— Mumbai Mirror (@MumbaiMirror) July 16, 2019