वायुसेना का लापता विमान AN-32 का मलबा मिला, 13 लोग थे सवार
नई दिल्ली। आठ दिन से लापता वायुसेना के एएन-32 विमान का मलबा मिला है। सर्च ऑपरेशन के दौरान अरुणाचल प्रदेश के लिपो के पास वायुसेना टीम को एयरक्राफ्ट के टुकड़े मिले हैं। विमान के बाकी हिस्सों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि यह विमान 3 जून को असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था। इस विमान में 8 क्रू मेंबर समेत 13 लोग सवार थे।
गौरतलब है कि बीते दिनों वायुसेना ने इस विमान की जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की थी। यह घोषणा एयर मार्शल आरडी माथुर एओसी इन कमांड, इस्टर्न एयर कमांड ने की थी। उन्होंने कहा था कि लापता AN-32 की पुख्ता जानकारी देने वाले व्यक्ति या समूह को यह इनाम दिया जाएगा।
IAF AN-32's wreckage found in Arunachal Pradesh
Read @ANI Story | https://t.co/ZEoskPcGI1 pic.twitter.com/RaiOFmEOL0
— ANI Digital (@ani_digital) June 11, 2019