आतिशी के आरोप पर गंभीर का पलटवार, कहा, राजनीति  छोड़ दूंगा दोषी हुआ तो 

पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार आतिशी अपने खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक और अपमानजनक’’ टिप्पणियों वाला एक पर्चा पढ़ते समय रो पड़ीं और दावा किया कि उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के गौतम गंभीर ने निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे पर्चे बंटवाये हैं। इसके बाद गौतम गंभीर ने भी आतिशीव और आम आदमी पार्टी पर पटलवार किया है।

गंभीर से इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल से कहा कि आप जिस तरीके की राजनीति कर रहे है उससे मुझे घृणा आ रही है। आप चुनाव जीतने के लिए अपनी ही साथी को अपमानित कर रहे है। गंभीर ने आगे यह भी कहा कि आप जिस तरह की राजनीति कर रहे हो उसके लिए किसी को आप के दिमाग को आपके ही झाड़ू से साफ करने की जरूरत है।

गंभीर ने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर यह साबित हुआ कि मैंने ऐसा किया है, तो मैं अभी अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा और यदि नहीं हुआ तो क्या आप राजनीति छोड़ देंगे? उन्होंने कहा कि मुझे आपके जैसे मुस्यमंत्री पर शर्म आती है।