मोदी सरकार पूरी तरह से विफल रही है : छब्बेवाल
होशियारपुर। फिल्म अभिनेता सनी देओल को भाजपा में शामिल कराकर पंजाब की गुरदासपुर से टिकट दिए जाने के बाद इस सीट को लेकर लोगों के बीच चर्चा तेज हो गई है। होशियारपुर के कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार छब्बेवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से विफल रही है। भाजपा को पंजाब में तीन सीटों पर उतारने के लिए प्रत्याशी नहीं मिले। राजकुमार छब्बेवाल ने कहा कि भाजपा ने गुरदासपुर से सनी देओल को उतारा है लेकिन वो चाहे सनी देओल या सनी लियोनी को ले आए लेकिन कोई इस ‘आंधी’ (कांग्रेस) के सामने टिक नहीं पाएगा।
गौरतलब है कि राज्य की कुल 13 सीटों पर भाजपा और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के बीच गठबंधन है। नतीजतन तीन सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। गुरदासपुर से मौजूदा सांसद कांग्रेस के सुनील जाखड़ हैं विनोद खन्ना के निधन के बाद खाली हुई सीट पर हुए उपचुनाव में जाखड़ ने जीत दर्ज की थी।
Raj Kumar Chabbewal,Congress candidate from Hoshiarpur,Punjab: Modi govt has failed. They can't find candidates even for 3 seats in Punjab. They've fielded Sunny Deol in Gurdaspur. BJP can bring Sunny Deol or Sunny Leone,but no one will be able to stand before this 'aandhi'.(2.5) pic.twitter.com/TPkjIPuwMN
— ANI (@ANI) May 3, 2019