पीएम मोदी ने तुगलक रोड स्कैम का हवाला देते हुए कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना
सिधी, भोपाल। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार इस वक्त जोरों पर है। चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार को मध्य प्रदेश के सीधी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रैली को संबोधित करते हुए आयकर छापों का जिक्र किया और विरोधियों पर निशाना साधा। समाचार एजेंसी के मुताबिक, आयकर छापे पर लगातार विरोधियों की तरफ से किए जा रहे हमले पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- “अगर मैंने कुछ गलत किया तो मेरे घर भी छापे पड़ने चाहिए।” अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नामांकन दाखिल करने के बाद सीधी पहुंचे पीएम ने रैली के दौरान कहा कि विपक्षी दलों के नेता बीजेपी पर उनके घरों में छापे मारवाने का आरोप लगा रहे थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में हाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के सहयोगी के घर पड़े छापों का जिक्र किया। जिसके लिए उन्होंने तुगलक रोड स्कैम का हवाला देते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- “वे कहते हैं कि क्यों कांग्रेस नेताओं के घरों पर छापे मारे जा रहे हैं। वे कहता हैं कि हम कांग्रेस नेता हैं, क्यों छापे हो रहे हैं? कानून सभी के लिए बराबर है।”
उन्होंने आगे कहा कि राज्य की कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा- “कांग्रेस ने वादा किया था कि वह बिजली बिल कम करेगी लेकिन उसने इसका समाधान लोगों के घरों में बिजली की आपूर्ति कम करके निकाला। कांग्रेस यहां पर पिछली शिवराज सरकार के मुकाबले कम बिजली आपूर्ति का फॉर्मूला अपना कर चल रही है। क्या यह धोखा नहीं है?” आतंकवाद के मुद्दे पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से पूछा- प्रधानमंत्री के लिए सभी आकांक्षियों में कौन वास्तव में आतंकवाद का सफाया कर सकता है।