साध्वी के बयान से भाजपा ने किया किनारा

नई दिल्‍ली। पूर्व एटीएस चीफ हेमंत करकरे के बारे में प्रज्ञा ठाकुर के बयान से भाजपा ने किनारा कर लिया है। भाजपा प्रवक्‍ता और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आतंकवादियों से लड़ते हुए हेमंत करकरे वीरगति को प्राप्त हुए। भाजपा ने उन्हें हमेशा शहीद माना है। हेमंत करकरे को लेकर साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर को उनके निजी विचार बताते हुए भाजपा ने कहा कि वर्षों तक शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के कारण साध्वी ने ऐसा बयान दिया होगा। वहीं भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के विवादित बयान को लेकर चुनाव अयोग में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। चुनाव आयोग ने इसपर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कर रहा है।

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्‍मीदवार साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ एक शिकायत मिली है। यह शिकायत 26/11 आतंकी हमले में शहीद मुंबई के पूर्व एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे के बारे में साध्‍वी के बयान के सिलसिले में दर्ज कराई गई है। इस बयानबाजी को लेकर छानबीन जारी है।

बता दें कि भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि पूर्व एटीएस चीफ हेमंत करकरे को संन्यासियों का श्राप लगा था। भोपाल में मीडिया से बात करते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने अपने ऊपर प्रताड़ना के कई आरोप लगाए थे। साध्‍वी ने कहा, ‘मैंने कहा तेरा (मुंबई एटीएस चीफ हेमंत करकरे) सर्वनाश होगा। ठीक सवा महीने में आतंकवादियों ने उसको मारा और उसका अंत हो गया।’