महागठबंधन में दोबारा लौटना चाहते थे नीतीश : लालू यादव

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा खुलासा किया है। लालू ने दावा किया है कि नीतीश दोबारा महागठबंधन में आना चाहते थे पर उन्होंने मना कर दिया। लालू के कहा कि यह मामला भाजपा के साथ जाने के छह महीने के अंदर ही की है। चारा घोटाला मामले में जेल की सजा काट रहे लालू ने कहा कि गठबंधन के लिए नीतीश कुमार ने अपने विश्वास पात्र प्रशांत किशोर को उनके पास भेजा था।

लालू के इस दावे के बाद बिहार में राजनीतिक सर्गमियां बढ़ गई हैं। जदयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि लालू का दावा बेबुनियाद और फिजूल है। उन्होंने कहा कि मैं जदयू में शामिल होने से पहले लालू से मुलाकात की थी पर उनसे ऐसी कोई बात नहीं हुई थी। जदयू महासचिव केसी त्यागी ने भी लालू के इन दावों को खारिज कर दिया है। वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी इसे झूठ बताया है।