रील लाइफ में रणबीर के साथ काम नही करेंगी आलिया
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ अभी और काम करती नजर नहीं आएंगी। आलिया और रणबीर कपूर की जोड़ी रील लाइफ के अलावा रियल लाइफ में भी सुर्खियों में है। आलिया और रणबीर इन दिनों फिल्म ब्रह्मास में काम कर रहे हैं। इस जोड़ी को कई निर्देशकों ने पर्दे पर उतारने का प्लान किया है, लेकिन आलिया और रणबीर ने साथ काम करने से मना कर दिया है। र्चचा थी कि आलिया और रणबीर की जोड़ी को लव रंजन की फिल्म में दिखाया जाएगा। अब र्चचा हो रही है कि आलिया ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया है। बताया जा रहा है कि आलिया और रणबीर ने ब्रह्मास में काम करने की वजह से साथ फिल्म नहीं करने का फैसला किया है। दोनों जब तक ब्रह्मास का काम पूरा नहीं कर लेते तब तक एक साथ कोई नई फिल्म साइन नहीं करेंगे। दोनों को अभी ब्रह्मास के लिए 150 दिन की शूटिंग पूरी करना बाकी है। ऐसे में फिलहाल रणबीर और आलिया के लिए साथ में काम करना मुश्किल ही नजर आ रहा है।