पाक अपनी धरती से आतंकवाद को अकेले नेस्तनाबूद करने में नाकाम है तो भारत उसे मदद की पेशकश करने के लिए तैयार है : राजनाथ
निजामाबाद। राजनाथ सिंह ने मंगलवार को पाकिस्तान को अपनी धरती से आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करने को कहा और आगाह किया कि भारत इतना दबाव बनायेगा कि इस्लामाबाद को आतंकी गतिविधियों के खिलाफ कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी धरती से आतंकवाद को अकेले नेस्तनाबूद करने में नाकाम है तो भारत उसे मदद की पेशकश करने के लिए तैयार है। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुये भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भारत को एक कमजोर देश समझा जाता था लेकिन 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से पूरे विश्व का नजरिया बदल गया है।
उन्होंने कहा कि भारत अब एक कमजोर देश नहीं रहा है और वह अब एक ताकतवर देश के रूप में उभरा है। गृहमंत्री ने कहा कि आपने देखा ही है कि उरी (सितम्बर 2016) में कुछ आतंकवादी पाकिस्तान से आये और हमारे सो रहे 17 सैनिकों को मार डाला। उसके बाद हमारे प्रधानमंत्री ने निर्णय किया और हमारे सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पार करके आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक की और उन्हें (आतंकवादियों) मार गिराया।’’ गृहमंत्री ने पुलवामा हमले के बाद हुई वायुसेना की कार्रवाई का भी जिक्र किया। उन्होंने तेलंगाना के लोगों से अपील करते हुये कहा कि वे आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा के उम्मीदवारों का समर्थन करें।
Large number of people joined us at the election meetings in Nizamabad and Mehbubabad Loksabha constituencies. The people of Telangana voted for TRS in the assembly elections but in Lok Sabha polls they are ready to support the BJP and reelect Modiji as the Prime Minister. pic.twitter.com/6eymdfufwL
— Chowkidar Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 2, 2019
उन्होंने कहा कि टीआरएस अपने दम पर दिल्ली में सरकार नहीं बना सकती क्योंकि यह राज्य स्तरीय पार्टी है और इसलिए वह लोगों से अपील करते हैं कि वे भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आतंकवादी गतिविधियां नहीं होनी चाहिए तथा यदि इस्लामाबाद को सोचता है कि वह अकेले आतंकी गतिविधियों को रोकने में सक्षम नहीं है तो वह भारत से सहायता मांग सकता है। वह (भारत) सहायता करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी धरती से आतंकवाद का खत्मा होना चाहिए। सिंह ने आगाह किया कि भारत इतना दबाव डालेगा और इतने कदम उठायेगा कि पाकिस्तान को अपनी धरती से आतंकवादी गतिविधियों और प्रसार पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने को विवश होना पड़ेगा।