अल्जीरिया : बीमार राष्ट्रपति अब्दुल अज़ीज़ बुटफ्लिका को उनके पद के लिए अयोग्य घोषित करने की मांग करने वाले सेना प्रमुख को उनके पद पर बरकरार रखा है
अल्जीयर्स। अल्जीरिया की नयी सरकार ने देश के बीमार राष्ट्रपति अब्दुल अज़ीज़ बुटफ्लिका को उनके पद के लिए अयोग्य घोषित करने की मांग करने वाले सेना प्रमुख को उनके पद पर बरकरार रखा है। अल्जीरियाई राष्ट्रीय टेलीविजन ने रविवार रात को घोषणा की कि बुटफ्लिका और प्रधानमंत्री नौरेडीन बेदोई ने कई सप्ताह तक चले विरोध प्रदर्शनों और राजनीतिक तनाव के बाद नई सरकार का गठन किया है।
नई सरकार में अहमद गैद सालेह को आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ और उप रक्षा मंत्री के पद पर बरकरार रखा गया है। गौरतलब है कि देश में चल रहे भारी विरोध प्रदर्शनों के बीच हाल ही में सेना प्रमुख सालेह ने काफी समय से बीमार चल रहे राष्ट्रपति बुटफ्लिका को उनके पद के लिए अयोग्य घोषित करने की मांग की थी।