कन्हैया कुमार बेगूसराय से लड़ेंगे चुनाव गिरिराज सिंह से होगा सीधा मुकाबला

पटना। भाकपा ने रविवार को बेगुसराय लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार के तौर पर कन्हैया कुमार के नाम की घोषणा की। भाकपा की ओर से जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष का नाम सामने आने के बाद अब इस सीट से केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह और राजद उम्मीदवार के साथ उनका त्रिकोणीय मुकाबला होगा। पार्टी ने आरा और उजियारपुर लोकसभा सीटों से क्रमश: भाकपा (माले) लिबरेशन और माकपा को समर्थन करने का फैसला किया है।

भाकपा के राष्ट्रीय सचिव के. नारायण ने कहा, ‘हम पहले ही अपने उम्मीदवार के तौर पर कन्हैया कुमार के नाम की घोषणा कर चुके हैं। आज पार्टी का केंद्रीय सचिवालय ने इस पर अपनी सहमति दी और औपचारिक रूप से बेगुसराय से उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की गयी। उनके सांसद बनने पर हमें कोई संदेह नहीं है।’

https://twitter.com/ani_digital/status/1109754635382857728