पॉप गायक निक ने प्रियंका को मेबैक गिफ्ट गिफ्ट में दी

लॉस एंजेलिस। सिंगल सकर के अमेरिकी बिलबोर्ड में शीर्ष पर पहुंचने की खुशी में पॉप गायक निक जोनस ने पत्नी प्रियंका चोपड़ा जोनस को काले रंग की चमचमाती शानदार कार मेबैक गिफ्ट में दी है। प्रियंका ने निक के साथ अपनी दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। पहली तस्वीर में दोनों कार के सामने एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं। वही, दूसरी तस्वीर में निक के एक हाथ में शैम्पेन की बोतल और दूसरे में ग्लास है जबकि प्रियंका के एक हाथ में ग्लास और दूसरे में उन्होंने डॉग डायना को पकड़ रखा है। तस्वीर के साथ प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, जब पति नंबर वन पर पहुंचते हैं तो पत्नी को मेबैक मिलती है। पेश है एक्सट्रा चोपड़ा जोनस। लव यू बेबी। अब तक के सबसे बेहतरीन पति निक जोनस बिलबोर्ड डॉट कॉम के मुताबिक, इससे पहले 2008 में तीनों भाइयों का गाना बर्निग अप पांचवें स्थान पर पहुंचा था। सकर इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुआ था। इसमें प्रियंका भी अपने पति और सिंगर निक जोनस के साथ नजर आई। इसमें केविन अपनी पत्नी डेनियल और जो भी टीवी शो गेम ऑफ रोन्स की अभिनेत्री व अपनी मंगेतर सोफी टर्नर के साथ हैं। (आईएएनएस)