अपनी फिल्म की रिएक्शन लेने कृति सैनन पहुंचीं थियेटर
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन अपनी फिल्म ‘‘लुकाछिपी’ का रिस्पांस देखने थियेटर पहुंच गयीं। कृति सैनन और कार्तिक आर्यन की जोड़ी वाली फिल्म ‘‘लुकाछिपी’ प्रदर्शित हो गयी है। फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। दर्शकों को पर्सनली थैंक्स कहने और उनका रिऐक्शन देखने के लिए कृति सेनन मुंबई के एक थिएटर पहुंचीं। यहां उन्होंने दर्शकों के साथ पोज दिए और काउंटर के पीछे खड़े होकर टिकट लेने आए दर्शकों से भी बात की। इतना ही नहीं कृति थियेटर के टॉप पर चढ़ीं और वहां पोस्टर्स के साथ फोटो भी ¨खचवाई। कृति को काफी तारीफ और दर्शकों का प्यार मिला। उन्होंने इसका जिक्र अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी किया। उन्होंने लिखा, इस फीलिंग को मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकती। अभिभूत हूं। छोटे-छोटे कदम बढ़ा रही हूं लेकिन हमेशा मन की सुनती हूं। ‘‘बरेली की बर्फी’ मेरे लिए माइलस्टोन थी। और यह भी उतनी ही मीठी है या शायद उससे ज्यादा। लुकाछुपी की तारीफ के लिए शुक्रिया अदा नहीं कर पा रही। इससे और मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। वादा करती हूं कि निराश नहीं करूंगी। रश्मि हमेशा स्पेशल रहेगी।