ऑफ-एयर होने जा रहा है नकुल मेहता का शो ‘इश्कबाज’
नई दिल्ली। स्टार प्लस पर आने वाला शो इश्कबाज बहुत जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। टीवी जगत का फेमस शो ‘इश्कबाज’ फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। ताजा रिपोर्ट की माने तो यह शो 15 मार्च को ऑफ एयर हो जाएगा। इस बात की पुष्टि खुद सीरियल की प्रोड्यूसर गुल खान ने की है।
मनोरंज साइट आईएमडब्ल्यूबज की रिपोर्ट के अनुसार, प्रोड्यूसर गुल खान ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि हमने एक ऐसा सीरियल बनाया जहां तीन लड़के मुख्य भुमिका में लोगों के सामने नजर आएं। इनकी स्टोरी संस्कारी बहू जैसी बिल्कुल भी नहीं थी। इतना ही नहीं हम स्पिन ऑफ लाने वाले भारत के पहले व्यक्ति थे। हमने इस बारे में भी बात की कि आखिर पिता के बजाए माताओं को अपने करियर को क्यों छोड़ना पड़ता है। इसके साथ ही गुल खान ने शिवाय की भी तारीफ करते हुए कहा कि इस को शिवाय के चलते ही लोग देखना पसंद करते थे। एक कैरेक्टर के तौर पर शिवाय ने कई लोगों के दिल आसानी से जीत है और इस कैरेक्टर को पूरी तरह से निभाने का क्रेडिट एक्टर नकुल मेहता को ही मिलता है। इतना ही रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस सीरियल की टीआरपी काफी गिर रही है और इसी के चलते इस जल्द ही बंद किया जा रहा है।
बता दें कि इश्कबाज सीरियल के अंदर फिलहाल नकुल मेहता शिवांश सिंह ओबेरॉय के किरदार में नजर आ रहे हैं। शिवांश अनिका और शिवाय का बेटा है। इस सीरियल में इस वक्त जैनरेशन लिप के आगे की कहानी को दर्शकों के सामने परोसा जा रहा है। नकुल मेहता के साथ नीति ट्रेलर इस वक्त लीड रोल में नजर आ रही हैं।