‘नोटबुक‘ का पहला गाना ‘नई लगदा‘ रिलीज

नई दिल्ली। सलमान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘नोटबुक‘ का पहला गाना ‘नई लगदा‘ रिलीज हो गया है। इस गाने को सलमान खान ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है। ‘नहीं लगदा’ गाने को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा है कि गाने को सुने और प्यार को महसूस करें। प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल का यह गाना बेहद ही प्यारा और रोमांटिक है। इस गाने में आपको कश्मीर की वादियों की खूबसूरत झलक देखने को मिलेगी। इस गाने को आवाज दी है विशाल मिश्रा ने और उन्होंने ही इसे संगीत से सजाया है। फिल्म के गाने के बोल अक्षय त्रिपाठी ने लिखे है। फिल्म का गाना सुनने के बाद आपको तुरंत ये फिल्म देखने का मन करने लगेगा। फिल्म का ट्रेलर पहले ही सामने आ चुका है जो दर्शकों को काफी पसंद आया था। यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज होने वाली है।

 

 

बता दें कि इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग जम्मू-कश्मीर में हुई है। फिल्म की कहानी लीड स्टार्स के अलावा कश्मीरी बच्चों के ईर्दगिर्द भी घूमने वाली है। फिल्म को डायरेक्ट किया है नितिन कक्कड़ ने। इस फिल्म को सलमान खान के प्रोड्कशन्स के तहत बनाया गया है। फिल्म के लीड स्टार जहीर इकबाल सलमान खान के बचपन के दोस्त के बेटे हैं जबकि एक्ट्रेस प्रनूतन बहल एक्टर मोहनीश बहल की बेटी और दिग्गज अदाकारा नूतन की पोती है। ये दोनों ही स्टार इस फिल्म के साथ डेब्यू करने वाले हैं।