राजभर के बदले सुर, भाजपा को बताया बड़ा भाई
रामपुर. भाजपा पर लगातार हमलवार रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के सुर बदलने लगे हैं। उन्होंने बुधवार को रामपुर में भाजपा को बड़ा भाई और खुद को छोटा भाई करार दिया। कहा- हमारी दो बार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से फोन पर बात हुई है। उन्होंने हमसे वादा किया है। अमितजी 27 फीसदी आरक्षण के वर्गीकरण की मांग जरूर मानेंगे।
राजभर ने बताया कि मंगलवार को पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक को लेकर थोड़ी व्यस्तता रही। बुधवार को अमित शाह से वार्तालाप हुई है। राजभर ने बताया कि मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं गरीब पिछड़ों के आरक्षण को लेकर उस पर अमल करवाने के लिए कार्य करुं और कर रहा हूं। अमित शाह से 20 मार्च 2018 को बात हुई थी। इसके बाद 11 अप्रैल 2018 को बात हुई। उन्होंने हमसे कहा था कि आरक्षण का वर्गीकरण हम लागू करवाएंगे। राजभर ने बताया कि 9 प्रदेशों में आरक्षण को बांटकर सबको दे दिया गया। सरकार कहती है सबका साथ सबका विकास, उसी कड़ी में जो शेष जातियां हैं, जो मजबूत जातियां हैं, वह आरक्षण का लाभ ले चुकीं हैं, उस पर एक कमेटी बनाई गई है। योगेंद्र प्रताप के नेतृत्व में उसकी रिपोर्ट भी अक्टूबर में आ गई। बावजूद यह लागू नहीं हुआ। लोगों में रोष है।
राजभर ने कहा कि, सवर्णो का 48 घन्टे में आरक्षण का बिल पास हुआ। तब गरीब पिछड़ों की उम्मीद जागी। हम भी इसी बात को लेकर चर्चा कर रहें हैं, मैने कोई धमकी नही दीं। मैं अपने बड़े भाई से लड़ नहीं सकता। न मानने की बात को लेकर राजभर ने स्पष्ट कह दिया कि, रास्ते बहुत हैं, लेकिन जब किसी बात को लेकर बैठकर वार्तालाप करतें हैं, तो जरूर हल निकलता है। और निकलेगा। क्योंकि उनसे दो बार फोन बात हुई है। गरीबों पिछड़ों की लड़ाई है।