आतंकी हमले की साजिश रच रहे जैश के दो सदस्य गिरफ्तार
नयी दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोहों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में आतंकवादी हमलों की साजिश बनाने के आरोप में जैश-ए-मोहम्मद के दो कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के वाकुरा और बाटापोरा निवासियों अब्दुल लतीफ गनी (29) ऊर्फ उमैर ऊर्फ दिलावर और हीलाल अहमद भट (26) को गिरफ्तार किया गया है। विशेष प्रकोष्ठ के पुलिस उपायुक्त पीएस कुश्वाह ने बताया कि सैन्य खुफिया तंत्र से सूचना मिली थी कि लक्ष्मी नगर के एक मकान में कुछ संदिग्ध लोग आ-जा रहे हैं। इसी आधार पर 20-21 जनवरी की दरम्यानी रात के दौरान दिलावर को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस को पता चला था कि दिलावर किसी से मिलने के लिए राजघाट जाने वाला है। उसी के आधार पर बलों की तैनाती कर संदिग्ध सामग्री के साथ उसे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि दिलावर के पास से .32 बोर की पिस्तौल और 26 कारतूस मिले हैं। जेईएम कमांडरों के तीन स्टांप और अन्य चीजें भी मिली हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस को दिलावर की पहचान करने में कुछ महीने का वक्त लगा।
Sources: Delhi Police Special Cell has arrested two terrorists in the last two days. During questioning, it was revealed that the terrorists planned to target Lajpat Nagar and a gas pipeline in East Delhi, they had conducted a recce of the two areas. pic.twitter.com/SUm3P5xatn
— ANI (@ANI) January 25, 2019
अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी हमलों के लिए दिल्ली में कई जगहों की रेकी करने वाले भट को बांदीपोरा से गिरफ्तार किया गया।उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे जैश के सदस्य हैं और दिलावर आतंकी संगठन का गांदेरबल जिला कमांडर है।