अफगान तालिबान का सहसंस्थापक करेगा अमेरिका के साथ शांति वार्ता
वाशिंगटन। अफगान तालिबान ने अपने सह संस्थापक को कतर में अपने राजनीतिक कार्यालय का प्रमुख नियुक्त किया है और उसे अमेरिका के साथ शांति वार्ता में अगुवाई की जिम्मेदारी सौंपी है। तालिबान ने कहा कि मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को राजनीतिक मामलों का सहायक नेता तथा ‘इस्लामिक अमीरात’ के राजनीतिक कार्यालय का प्रमुख नियुक्त किया गया है। बरादर हाल ही में पाकिस्तान में नजरबंदी से रिहा हुआ है। तालिबान के बयान की यहां उपलब्ध कराई गई एक प्रति में यह जानकारी दी गई।
तालिबान ने कहा,‘‘अमेरिका के साथ चल रही बातचीत की प्रक्रिया को मजबूत करने और उसे ठीक ढंग से संभालने के लिए यह कदम उठाया गया है।’’ तालिबान की ओर से बरादर की नियुक्ति को अमेरिका के विशेष राजदूत जलमय खलीलजाद की ओर शुरू की गई शांति वार्ता की पहल के किए सकारात्मक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।
Extended US-Taliban talks raise hopes for Afghan peacehttps://t.co/wfdjVmo0EG@POTUS @SecPompeo @ashrafghani #AfghanPeace pic.twitter.com/d7qX3ow2K1
— The Nation (@The_Nation) January 25, 2019
बयान के अनुसार तालिबान ने ‘इस्लामिक अमीरात’ के सैन्य और नागरिक विभागों में भी बदलाव किए हैं ताकि जिहादी प्रक्रिया और राजनीतिक प्रयासों को सकारात्मक बदलाव की ओर ले जाया जा सके।