गली बॉय के साथ रणवीर सिंह से लेकर आ गये है असली हिप हॉप

सिंबा का धमाल अभी बॉकिस ऑफिस पर जबरदस्त मच ही रहा है और ऐसे में सिंबा यानी रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक और धमाल मचा दिया है। रणवीर सिंह ने अपनी आने वाली अगली फिल्म ‘गली बॉय (Gully Boy)’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यूट्यूब पर ट्रेलर ‘असली हिप हॉप (Asli Hip Hop)’ के नाम से रिलीज किया गया है और ये काफी शानदार और नये अंदाज में जारी हुआ है ‘गली बॉय (Gully Boy)’ के ट्रेलर में कोई भी डायलॉग नहीं है, बेकग्राउंड में रणवीर सिंह की आवाज में रैप चल रहा है और इन शार्ट में ट्रेलर से फिल्म की कहानी पता चल रही है। इस ट्रेलर की खास बात ये है कि पूरे ट्रेलर में रणवीर सिंह की आंखों से काजल नहीं हटा यानी आप कह सकते हो कि इस पूरी फिल्म में रणवीर को किसी की नजर नही लगेगी।