ऐश्वर्या की सभी फिल्मों में से ‘‘हम दिल दे चुके सनम’ उनकी फेवरिट : अभिषेक
मुंबई। बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय की फिल्म हम दिल दे चुके सनम को बेहद पसंद करते हैं। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म हम दिल दे चुके सनम’ बॉलीवुड की हिट फिल्मों में शुमार की जाती है। फिल्म में सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने मुख्य भूमिका निभाई थी और उनकी केमिस्ट्री, आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है। ‘‘हम दिल दे चुके सनम’ ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन को भी बहुत पसंद है। अभिषेक ने एक चैट शो के दौरान माना कि ऐश्वर्या राय की सभी फिल्मों में से ‘‘हम दिल दे चुके सनम’ उनकी फेवरिट है। (वार्ता)