CBI घूसकांड मामले में जेटली ने कहा, जांच सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं
नयी दिल्ली। सीबीआई घूसकांड मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि यह जांच सरकार के अदंर नहीं आती और सरकार इसकी जांच नहीं करेगी। हम नहीं जानते कौन सही है और कौन गलत। हालांकि, इसकी जांच के सीबीआई और सीवीसी का अधिकार क्षेत्र है।
The CVCs recommendation and the government's action is intended to restore the institutional integrity and credibility of CBI: FM Arun Jaitley pic.twitter.com/cStwAoa3Uf
— ANI (@ANI) October 24, 2018
उन्होंने कहा कि सीबीआई का आरोप सीबीआई के दो बड़े अधिकारियों पर है, अब इसकी जांच कौन करेगा यह सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता, सरकार इसकी जांच नहीं कर सकती और न ही करेगी। रही बात विपक्ष का तो उनके आरोप निराधार है।
#WATCH: Union Min Arun Jaitley says, "CVC in its yesterday's meeting said neither these 2 officers (Arun Verma & Rakesh Asthana) nor any agency under their supervision can investigate charges against them. So the officers will sit out by going on leave. It's an interim measure" pic.twitter.com/NHffr1WLeD
— ANI (@ANI) October 24, 2018
जेटली ने कहा कि इन आरोपों की जांच न तो ये दो अधिकारी कर सकते है क्योंकि इनके ऊपर स्वयं आरोप है। इसलिए जब तक इनकी जांच होगी तब तक सीबीआई को अपनी निष्पक्षता बनाकर रखनी पड़ेगी।