वाणिज्य दूतावास खशोगी की हत्या क्रूर साजिश का नतीजा: तुर्की

अंकारा। एक अहम तुर्क नेता ने सोमवार को कहा कि इस्तांबुल स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास के अंदर सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की साजिश क्रूरतापूर्वक रची गई थी। तुर्की की सत्तारूढ़ पार्टी ‘जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी’ (एकेपी) के प्रवक्ता उमर सालिक ने अंकारा में पत्रकारों से कहा, ‘‘बेहद वहशियाना तरीके से साजिश रची गई थी, और हम एक ऐसी स्थिति से रुबरु हैं जहां सबूतों को मिटाने के बेतहाशा प्रयास किए गए हैं।’’सालिक का यह बयान तुर्की की तरफ से पहला आधिकारिक संकेत है कि वह मानता है कि खशोगी की हत्या की साजिश पहले ही रची गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत ही जटिल हत्या है।’’ उन्होंने आगाह किया कि तुर्क सरकार किसी कयासआराई में नहीं जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘(दूसरे) हर कोई कयास कर सकते हैं लेकिन हम कयास नहीं लगा सकते हैं।’’उन्होंने सऊदी अरब और तुर्की के बीच मोल-तोल के दावों को खारिज कर दिया और कहा कि यह अनैतिक है। रियाद ने शनिवार को कहा था कि दस्तावेजों को प्राप्त करने के लिए दो अक्टूबर को वाणिज्य दूतावास के अंदर गए खशोगी की ‘‘विवाद’’ के दौरान हत्या कर दी गई