नीरज वोरा का 54 की उम्र में निधन, मोदी-अक्षय कुमार सहित सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

मुंबई. रंगीला (1995), सत्या (1998), बादशाह (1999), पुकार (2000) और बोल बच्चन (2012) और वेलकम बैक (2015) जैसी फिल्मों के एक्टर नीरज वोरा की गुरुवार सुबह करीब 4 बजे डेथ हो गई। 54 साल के नीरज 13 महीने से कोमा में थे उन्होंने अंधेरी (मुंबई) के कृति केयर अस्पताल में अंतिम सांस ली। परेश रावल ने ट्वीट कर नीरज की मौत की जानकारी दी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘हम नीरज वोरा की डेथ से काफी दुखी हैं। हमने एक एनर्जेटिक और क्रिएटिव पसर्नैलिटी को खो दिया। उन्हें हमेशा उनकी फिल्मों और गमर्जोशी वाले मिजाज के लिए याद रखा जाए। इन दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनकी फैमिली के साथ हैं।’
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, ‘मेरा कॉमेडी में आने के पीछे का रीजन वही थे। एक्टर, डायरेक्टर और राइटर जैसी मल्टी टैलेंटेड पसर्नैटिली के जाने का बहुत दुख है। इंडस्ट्री के कई लोगों ने उनसे काफी कुछ सीखा है।’
परेश रावल ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘राइटर और फिल्म हेरा-फेरी जैसी कई हिट फिल्मों के डायरेक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे। ओम शांति।’
तुषार कपूर ने लिखा, ‘नीरज वोरा जी की मौत की खबर सुनना काफी शॉकिंग और दुखद है। उन्होंने मुझे गोलमाल-1 में कास्ट किया था।
साथ ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श, करन कुंद्रा, विवेक अग्निहोत्री, राहुल ढोलकिया, कुणाल कोहली सहित कई सेलेब्स ने नीरज को श्रद्धांजलि दी।