फिल्मों के माध्यम से लोगों को जागरुक करना चाहते हैं अक्षय

मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के माध्यम से लोगों को संदेश देना चाहते हैं। अक्षय हटकर फिल्में करना चाहते हैं जिसमें कुछ न कुछ मैसेज हो। वह फिल्मों के माध्यम से देश के लिए कुछ करना चाहते हैं। वर्ष 2017 में उनकी ‘जॉली एलएलबी-2’ और ‘टॉयलेट’ एक प्रेम कथा रिलीज हुई है। उनकी आने वाली फिल्में ‘पैडमैन’, ‘गोल्ड’ और ‘2.0’ हैं। अक्षय ने कहा कि वह फिल्में ऐसी करना चाहते हैं जिससे लोगों को एक अच्छा संदेश जाए लेकिन साथ ही वह फिल्म बॉक्स आॅफिस पर अच्छे पैसे भी कमाएं। अक्षय की फिल्म ‘पैडमैन’ अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म भी एक सामाजिक विषय पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय के अलावा राधिका आप्टे और सोनम कपूर की मुख्य भूमिका है। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जो महिलाओं के लिए सस्ते सैनिटरी पैड्स की मशीन बनाता है जिससे ग्रामीण महिलाओं को फायदा होता है।