फिर हुई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना

नई दिल्ली। उत्तर कोरिया की मीडिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किम जोंग-उन का अपमान करने की आलोचना की है। मीडिया का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति इसके लिए ‘मौत की सजा’ के हकदार हैं। साथ ही मीडिया ने उन्हें कोरियाई सीमा के दौरे को रद करने के लिए कायर ‘घोषित’ बताया है।
द गार्जियन के मुताबिक, उत्तर कोरिया की सत्तारूढ़ पार्टी के अखबार रॉडोंग सीनमुन में एक संपादकीय छपा है, जिसमें पिछले हफ्ते ट्रंप के दक्षिण कोरिया दौरे पर गुस्सा जाहिर किया गया है। ट्रंप ने सियोल में एक भाषण के दौरान उत्तर कोरिया की ‘क्रूर तानाशाही’ की निंदा की थी। बता दें कि ट्रंप की दक्षिण कोरिया यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा पांच देशों के एशिया दौरे का हिस्सा था, जिसका मुख्य उद्देश्य उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों की महत्वाकांक्षाओं के खिलाफ अन्य देशों को अपने पक्ष में करने पर था।
उत्तर कोरिया में छपे लेख में कहा गया है, ‘सबसे बड़े अपराध जिसके लिए उन्हें कभी माफ़ नहीं किया जा सकता है, वो यह है कि उन्होंने सर्वोच्च नेतृत्व की गरिमा को बुरी तरह से चोट पहुंचाई। ट्रंप को यह पता होना चाहिए कि इस गंभीर अपराध के लिए कोरियाई लोगों द्वारा वे मौत की सजा पाने के हकदार हैं।’
एशियाई दौरे के अंत में ट्रंप ने एक ट्वीट कर किम जोंग का मजाक बनाया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- आखिर, क्यों किम जोंग-उन मुझे बूढ़ा कहकर अपमानित करते हैं, मैंने तो कभी उन्हें मोटा और नाटा नहीं कहा।’
राष्ट्रपति बनने के बाद से टंप और किम जोंग के बीच व्यक्तिगत अपमान और सैन्य हमलों की धमकी लगातार दी जा रही है। किम जोंग लगातार अमेरिका को हमले की धमकी दे रहा है। वहीं ट्रंप, उत्तर कोरिया पर वैश्विक दबाव बनाकर उसके मिसाइल परीक्षणों पर रोक लगाने की कोशिश कर रहे हैं।