‘टोटल धमाल’ में एक बार फिर नजर आएंगे अनिल और माधुरी
मुंबई। अभिनेता अनिल कपूर और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की सुपरहिट जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर टोटल धमाल करने जा रही है। अनिल और माधुरी की जोड़ी को नब्बे के दशक की बेहतरीन जोड़ी माना जाता रहा है। दोनों ने ‘तेजाब’ ‘परिंदा’, ‘राम लखन’, ‘किशन कन्हैया’ और ‘बेटा’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया। करीब 17 साल पहले अनिल और माधुरी ने फिल्म ‘पुकार’ में काम किया था। अब यह जोड़ी फिर से सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी। फिल्मकार इंद्र कुमार ने अपनी फिल्म ‘धमाल’ के तीसरे सीक्वल के लिए माधुरी से संपर्क किया है। उन्होंने अनिल कपूर के अपोजिट फिल्म में लीड रोल आॅफर किया है। ‘धमाल’ और ‘डबल धमाल’ के बाद इस फिल्म का नाम ‘टोटल धमाल होगा।’ इंद्र कुमार ने बताया कि अनिल और माधुरी ने फिल्म में काम करने के लिए सहमति दे दी है। इंद्र कुमार, माधुरी को अपना लकी चार्म मानते हैं, जिनके साथ उन्होंने ‘दिल’, ‘बेटा’ और ‘राजा’ जैसी फिल्में की हैं। उम्मीद है कि अगले साल की शुरूआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।