हाईकोर्ट से नहीं मिली आज फैसले की आधिकारिक कॉपी, तो सोमवार को ही होगी तलवार दंपति की रिहाई

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री बन चुके आरुषि हत्याकांड में हाईकोर्ट के फैसले के बाद भी मिस्ट्री बनी हुई है। कल हाईकोर्ट ने तलवार दंपति को बरी किया था। गाजियाबाद की डासना जेल में बंद राजेश तलवार और नुपुर तलवार की आज रिहाई होनी थी। लेकिन आज ये रिहाई मुश्किल लग रही है।
तलवार दंपति के एक वकील ने कहा, हाईकोर्ट से प्रमाणित कॉपी यानी आधिकारिक कॉपी नहीं मिली है, क्योंकि प्रक्रिया में वक्त लग रहा है। अगर आज शाम तक ये कॉपी नहीं मिलती है तो रिहाई के लिए सोमवार तक इंतजार करना होगा। दरअसल कल सेकंड सटरडे की वजह से कोर्ट बंद रहेगा और फिर रविवार की छुट्टी रहेगी।
हाईकोर्ट ने सीबीआई के सबूतों को नाकाफी माना और सबूतों के अभाव में तलवार दंपत्ति को कातिल मानने से इनकार कर दिया। जस्टिस बी के नारायण और जस्टिस ए के मिश्रा की खंडपीठ ने अपने फैसले में कहा है कि सीबीआई की दलील में दम नहीं है। वारदात के वक्त घर में सिर्फ राजेश और नुपूर तलवार थे इसलिए हत्या इन्हीं लोगों ने की ये साबित नहीं होता। हत्याकांड में कोई ठोस सबूत नहीं है, तलवार दंपति को संदेह का लाभ दिया जाता है।