सचिवालय के बाहर खड़ी केजरीवाल की ‘वैगन आर’ कार चोरी
नई दिल्ली। दिल्ली सचिवालय के बाहर खड़ी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पुरानी नीले रंग की कार चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। उक्त कार का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता वंदना कुमारी कर रही थी। वह मीडिया सेल में तैनात है।
वंदना की शिकायत पर आइपी एस्टेट थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच में कई टीमें लगा दी हैं। डीसीपी मध्य जिला मंदीप सिंह रंधावा के मुताबिक घटना गुरुवार दोपहर एक बजे की है। कार सचिवालय के गेट के ठीक सामने सड़क किनारे खड़ी थी। तभी चोर कार ले भागे।
पुलिस सचिवालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखकर चोर का पता लगाने की कोशिश कर रही है। दिल्ली नंबर की उक्त वैगन आर कार केजरीवाल के नाम से रजिस्टर है। मुख्यमंत्री बनने तक केजरीवाल इसी कार का इस्तेमाल करते थे। इसके बाद इस कार का इस्तेमाल पार्टी की महिला कार्यकर्ता वंदना करने लगी।