भाग्यशाली हूं रजनीकांत के साथ काम करने का मौका मिला : हुमा
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत के साथ काम कर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही है। हुमा कुरैशी इन दिनों रजनीकांत के साथ तमिल फिल्म ‘काला’ में काम कर रही है। हुमा, रजनीकांत के साथ काम का अवसर पाने से खुद को भाग्यशाली और धन्य महसूस कर रही हैं। हुमा के अनुसार मैं रजनीकांत के साथ काम कर खुद को भाग्यशाली और धन्य महसूस कर रही हूं।
फिल्म अगले साल रिलीज होगी और यह हमारा अंतिम शेड्यूल है, इसलिए हम सभी अपना सर्वश्रेष्ठ काम करने की कोशिश कर रहे हैं। काला एक खूबसूरत पटकथा है। जब मैंने यह पढ़ी तो मैं फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तुरंत तैयार हो गई और रजनीकांत सर के साथ काम करना सपना पूरा होने जैसा था। गौरतलब है कि पा. रंजीत के निर्देशन में बन रही काला अगले साल 14 अप्रैल को रिलीज होगी।