पीएम ने इतने झूठ बोले की विकास पागल हो गया : राहुल

अहमदाबाद। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नवसृजन यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने वहां आजा (बुधवार) को पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक के बाद एक, इतने झूठ बोले की विकास पागल हो गया। उन्होंने बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने कहा, ‘यशवंत जी कहते हैं कि बीजेपी में सब डरते हैं, इसलिए कोई बोलना नहीं चाहता है। अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है।’
दरअसल, राहुल गांधी का इशारा यशवंत सिन्हा के बुधवार को छपे उस लेख की तरफ था जिसमें उन्होंने कहा है कि वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था का जो ‘कबाड़ा’ किया है, उस पर अगर मैं अब भी चुप रहा तो राष्ट्रीय कर्तव्य निभाने में विफल रहूंगा।’ यशवंत ने यह भी कहा, ‘मुझे यह भी मालूम है कि जो मैं कहने जा रहा हूं बीजेपी के ज्यादातर लोगों की यही राय है पर वे डर के कारण बोल नहीं पा रहे हैं। प्रधानमंत्री दावा करते हैं कि उन्होंने गरीबी को काफी करीब से देखा है। ऐसा लगता है कि उनके वित्त मंत्री ओवर-टाइम काम कर रहे हैं जिससे वह सभी भारतीयों को गरीबी को काफी नजदीक से दिखा सकें।’
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘लोगों में सरकार के खिलाफ गुस्सा है। मोदी जी ने एक के बाद एक इतने झूठ बोले कि विकास पागल हो गया। इसे पागलखाने से बाहर लाना होगा। प्रधानमंत्री जी किसानों के कर्ज की बात नहीं करते और विजय माल्या को बात करने के लिए बुलाते हैं।’ इससे पहले मंगलवार को इस यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी ने राजकोट में व्यवसायी समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर ही हमला बोला था। राहुल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने नोटबंदी के घोषणा के तुरंत बाद ही इसे आपराधिक कार्य बता दिया था। बता दें, राहुल गांधी ने एक तरह से गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की तरफ से बिगुल फूंक दिया है। राहुल राजकोट में जब व्यवसायी समुदाय के बीच पहुंचे तो उन्होंने नोटबंदी, रोजगार और जीएसटी को फिर से मुद्दा बनाया। राहुल ने कहा कि सरकार ने गुड्स ऐंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) को लागू करने के लिए कोई तैयारी नहीं की थी। गौरतलब है कि गुजरात के व्यवसायियों ने पिछले दिनों बड़े पैमाने पर जीएसटी का विरोध किया था।