उ. कोरिया की अमेरिका को धमकी, एक बम गिराकर राख बना देंगे
वॉशिंगटन। उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। खासतौर पर किम जोंग उन के तानाशाही राज वाले उत्तर कोरिया की भड़काऊ हरकतें और बयानबाजी से माहौल और बिगड़ता जा रहा है। पिछले दिनों जापान के ऊपर से एक के बाद एक तीन मिसाइलें दागने के बाद अब उत्तर कोरिया ने सीधे अमेरिका को धमकी दी है। उसका दावा है कि वह अमेरिका पर हाईड्रोजन बम गिराकर उसे किसी भी समय राख में तब्दील कर सकता है।
यूरोप में उत्तर कोरिया के सांस्कृतिक संबंधों के विशेष प्रतिनिधि एलेग्जेंड्रो काओ डि बेनो ने कहा कि उकसाया गया तो उनका देश अमेरिका पर हाइड्रोजन बम गिराने को तैयार है। उत्तर कोरिया आज की तारीख में अमेरिका के किसी भी शहर को निशाना बनाने में सक्षम है। बेनो ने ऐसी ही धमकी जापान को भी दी है। वहीं कोरिया एशिया-पैसिफिक पीस कमेटी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की भी आलोचना की है। कमेटी का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद अमेरिका जैसे देशों के हाथों की कठपुतली है।
इससे पहले उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि वो अमेरिकी के बराबर आएगा और इसके लिए अपना परमाणु कार्यक्रम पूरा करेगा। न्यूज एजेंसी केसीएनए ने तानाशाह किम जोंग उन के बयान को कोट करते हुए कहा है कि हमारा अंतिम उद्देश्य असली ताकत के मामले में अमेरिका की बराबरी करना है ताकि अमेरिकी शासक डीपीआरके के खिलाफ सैन्य कारर्वाई की बात करने की हिम्मत ना कर सकें। अमेरिका और जापान की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। (एजेंसी)