…मैं ऐसी फिल्में फिर से नहीं करूंगा : इमरान हाशमी

मुंबई। ‘राज’, ‘जन्नत’ और ‘र्मडर’ जैसी फिल्मों को बॉक्स आॅफिस पर मिली सफलता से अभिनेता हाशमी को लोकप्रियता मिली थी लेकिन उनका कहना है कि अब वह इस तरह की फिल्मों में काम नहीं करना चाहते क्योंकि वह एक अभिनेता के रूप में खुद को नए अंदाज में देखना चाहते हैं। इमरान में अपने करियर की शुरुआत ‘फुटपाथ’ फिल्म से की थी लेकिन 2004 में आई ‘र्मडर’ से उन्हें लोकप्रियता मिली थी। इसके बाद उन्होंने ‘र्मडर-2’ में भी काम किया था। उन्होंने 2008 में ‘जन्नत’ फिल्म में काम किया और इसके बाद वह इसकी अगली फिल्म में भी नजर आए थे। इसके बाद वह ‘राज’ फिल्म के दूसरे-तीसरे और चौथे सीक्वेल में भी नजर आए थे। अभिनेता ने बताया कि समय के साथ उनमें कुछ बदलाव आया है और वह कुछ नया करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मैं ऐसी फिल्में फिर से नहीं करूंगा। इसने हमारे करियर और जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। उन तरह के पात्रों और फिल्मों की अहम भूमिका रही है लेकिन एक व्यक्ति या अभिनेता के रूप में मैं अब यह फिर से नहीं करूंगा।