ट्रंप ने दी सलाह, सुधर जाए उत्तर कोरिया- नहीं तो होगी उसके खिलाफ कार्रवाई
वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका लंबे समय तक उत्तर कोरिया की मनमानी नहीं झेलेगा। उत्तर कोरिया नहीं माना तो उसके खिलाफ कारर्वाई होगी। यह भी कहा कि उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य कारर्वाई उनके लिए पहला विकल्प नहीं है। ट्रंप ने इससे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी टेलीफोन पर बात की। दोनों नेता उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार विहीन करने के लिए कुछ और कदम उठाने पर सहमत थे। जिनपिंग के साथ 45 मिनट की वार्ता में ट्रंप ने उनसे उत्तर कोरिया को काबू करने के लिए हरसंभव प्रयास करने को कहा। कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप की समस्या को बातचीत के जरिए सुलझाने के लिए वह अपने पूरे प्रभाव का इस्तेमाल करें।
इस बीच, दक्षिण कोरिया में गुरुवार को उत्तर कोरिया से होने वाले मिसाइल हमले से बचाव के लिए थाड एंटी मिसाइल सिस्टम की चार बैटरी और तैनात कर दी गईं। इसके विरोध में हुए प्रदर्शन में दर्जन भर लोग घायल हो गए। कुछ 400 प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई थी। दक्षिण कोरिया ने एक बार फिर कहा है कि उत्तर कोरिया लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की तैयारी कर रहा है। संभवत: शनिवार को वह इसका परीक्षण करेगा। वहीं, उत्तर कोरिया ने आतिशबाजी व विशाल रैली आयोजित कर सफल परीक्षण का जश्न मनाया। ब़़डी तादाद में आम लोग यहां मौजूद थे।
अमेरिकी वित्त मंत्री स्टीव म्नुचिन ने संकेत दिया है कि अमेरिका उन देशों पर प्रतिबंध की कारर्वाई करेगा जो उत्तर कोरिया के साथ कारोबार करते हैं। ऐसा तब होगा जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद उत्तर कोरिया पर और कड़े प्रतिबंध लगाने में असफल रहती है। म्नुचिन ने कहा कि अमेरिका का अब उद्देश्य उत्तर कोरिया को आर्थिक रूप से अलग-थलग करना है।
अचानक हमले से निपटने के लिए चीन ने किया अभ्यास : कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ते तनाव के बीच चीनी सेना ने गुरुवार को सैन्य अभ्यास किया। कोरियाई प्रायद्वीप के नजदीक बोहाई सागर में हुए इस अभ्यास में अचानक हमले से निपटने का रिहर्सल किया गया। देखा गया कि अचानक हमला होने पर चीनी सैनिक कितनी देर में हरकत में आते हैं। सैन्य अभ्यास में चीन की एंटी एयरक्राफ्ट डिफेंस बटालियन ने हिस्सा लिया। यह बटालियन कम ऊंचाई वाले हमलावर हथियारों आदि से निपटने में सक्षम है।
तनाव के बावजूद उत्तर कोरिया से लगने वाली चीन की सीमा पर सब कुछ सामान्य है। चीन के सीमावर्ती शहर डेंडोंग के कारखानों में पहले की तरह काम हो रहा है और वहां पर उत्तर कोरिया के लोग काम कर रहे हैं। इसी प्रकार से चीन और उत्तर कोरिया के बीच ट्रकों का आना-जाना जारी है। (एजेंसी)