शमिता जो भी काम करती है वह बहुत ही गंभीरता से करती है : शिल्पा
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का कहना है कि उनकी बहन और अभिनेत्री शमिता शेट्टी उनसे अधिक प्रतिभावान है। शमिता शेट्टी को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए डेढ़ दशक हो गया है। शमिता की पहली फिल्म ‘मोहब्बतें’ थी जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे सितारों के साथ काम किया था। शमिता अब वेब सीरिज ‘यो के हुआ ब्रो’ में नजर आएंगी। शिल्पा और शमिता के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री है। दोनों एक-दूसरे को बहुत प्यार करती हैं यह जगजाहिर है। शिल्पा ने शमिता के बारे में कहा, शमिता शेट्टी मुझसे ज्यादा प्रतिभावान हैं। मैं यह इसलिए नहीं कह रही हूं कि वह मेरी बहन हैं। मैंने जब भी शमिता को काम करते हुए देखा है तो यही कहती हूं कि वह मुझे बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं। उसमें अभिनय बहुत ही स्वाभाविक तौर पर आता है। जबकि मुझे डांस और अभिनय दोनों के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। शमिता जो भी काम करती है वह बहुत ही गंभीरता से करती है।