टीवी-फिल्म में भेदभाव नहीं सुशांत सिंह
मुंबई। छोटे पर्दे से अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का कहना है कि वह टीवी और फिल्मों में भेदभाव नहीं करते हैं। सुशांत टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री दोनों में खुद को साबित कर चुके हैं। सुशांत ने कहा, मैं काम इसलिए कर पाता हूं क्योकि मैं भूल जाता हूं कि कैमरा कौन सा है। यह कैमरा है जिसमें मैं अभी देख रहा हूं, या वह कैमरा है जो फिल्मों में उपयोग किया जाता है। या छोटे पर्दे का कैमरा है। और इसी वजह से मैं जो कर पाता हूं वह अच्छे से कर पाता हूं। सुशांत ने कहा, मैं कभी भी इस प्रकार का भेदभाव नहीं किया है कि कैमरा छोटी स्क्रीन का है या बड़ी स्क्रीन का। मैंने थियेटर भी किया है लेकिन थियेटर से टीवी और टीवी से फिल्म को मैं आगे बढ़ना मैं नहीं मानता। मेरे लिए सभी एक समान हैं।