‘भूमि’ के रिलीज होते ही ‘मुन्ना भाई-3 पर काम होगा शुरू : संजय दत्त
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त का कहना है कि मुन्ना भाई सीरीज की तीसरी फिल्म पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। विधु विनोद चोपड़ा निर्मित और राज कुमार हिरानी निर्देशित ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और फिल्म के दूसरे संस्करण ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ को दशर्कों ने काफी पसंद किया था। दर्शक काफी समय से फिल्म का तीसरा संस्करण देखने के इंतजार में हैं। एक समय ऐसा लगा था कि संजय दत्त की जिंदगी बदलने वाली फिल्म मुन्नाभाई की तीसरी कड़ी अब कभी नहीं बन पाएगी लेकिन अब संजय दत्त ने बताया है कि ‘मुन्ना भाई-3’ जल्द ही बनायी जाएगी। संजय दत्त ने फिल्म ‘भूमि’ से कमबैक किया है। संजय दत्त ने बताया कि भूमि के रिलीज होते ही ‘मुन्नाभाई-3 पर काम शुरू कर दिया जाएगा। फिल्म की स्क्रिप्ट भी लगभग तैयार है। कुछ समय पहले निर्देशक राजकुमार हिरानी ने कहा था, मैं चाहता हूं कि ये मुन्ना भाई, पहली दो फिल्मों से भी बेहतर हो। फिल्म 2018 के अंत या 2019 में रिलीज होगी। (एजेंसी)